मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बारिश के दिनों में गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे ये समझना मुश्किल है। गड्ढों भरी सड़क के दर्द को कम करने के लिए कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। कांग्रेस की इस नई मुहिम ने रास्ते से गुजर रहे हर उस राहगीर का ध्यान खींचा है जो जल्दबाजी में होते हुए भी कांग्रेस की इस मुहिम का हिस्सा बना। अंकलेश्वर और गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर खराब रास्तों से लोगों को हो रही परेशानियों पर मरहम लगाने की अनोखी कोशिश की गई।
यात्रियों को रोककर झंडू बाम दी जा रही
गड्ढों से जूझ रहे यात्रियों को रोककर झंडू बाम दी जा रही है। दरअसल, प्रशासन का ध्यान इस और खींचने के लिए कांग्रेस ने इस अनोखी प्रदर्शन को शुरू किया है। लोग भी इस तरह के विरोध को देखकर हैरान हैं। लोग इस नई थीम को एक उम्मीद की तरह देख रहे हैं। शायद इस आंदोलन को देखकर सरकार इन गड्ढों को भर दें।
कांग्रेस ने बीजेपी को गूंगी, बहरी और अंधी कहा
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने बुरहानपुर की बीजेपी के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने बीजेपी को गूंगी, बहरी और अंधी बताया। कांग्रेस के इस नेता ने भाजपा सांसद और बीजेपी की विधायक अर्चना चिटनीस को 'गूंगी, बहरी और अंधी' कहा है। रघुवंशी ने खुलेआम कहा कि सांसद और विधायक जनता को गुमराह करते हैं। कहा कि वे सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम करते हैं। बुरहानपुर की जनता गड्ढों से परेशान है। आगे उन्होंने बुरहानपुर को गंगा-जमुना संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से जाना जाने वाला शहर बताया, लेकिन आज यह शहर गड्ढों के शहर के नाम से जाना जाने वाला बताया।
Comments (0)