Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP News) आज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर निर्णय लेंगे। इसमें मध्य प्रदेश में दमोह के कुंडलपुर और बांदकपुर को पवित्र शहर बनाए जानें के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेंगे। बता दें कि यहां चार किलोमीटर के दायरे में शराब व मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा का विकास किया जाएगा।
सीएम ने 2022 में की थी ये घोषणा
मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2022 को श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर और कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने दोनों स्थानों को पवित्र क्षेत्र घोषित बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
Read more: Bhopal: मालती राय ने पेश किया 3306 करोड़ रुपये का बजट, शहर में कम आय वर्ग वालों के लिए 300 करोड़ रुपये से बनेंगे सस्ते आवास
ये व्यवस्थाएं की जाएगी
इसमें मंदिर (MP News) में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुविधाओं की व्यवस्था, धार्मिक त्योहारों को चिन्हित कर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन और पुलिस बल आदि की व्यवस्था की जाएगी।
इन विषयों पर भी लिया जाएगा निर्णय
इसके अलावा मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा को हिंदी के भवन के निर्माण के लिए सात करोड़ रुपये की सहायता देने, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुविभाग, अमायन ग्राम पंचायत को तहसील, सिंगरौली के दुधमनिया को नवीन तहसील बनाने, नई स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।
Comments (0)