एमपी रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।सिवनी-नैनपुर-जबलपुर होकर शहडोल-नागपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है, हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन परिचालित की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के अप व डाउनकी समय सारणी भी जारी की है।
यह साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी जल्द प्रारंभ होगी, जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाए। सिवनी और जबलपुर से होकर नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 11201 नागपुर से सोमवार को चलेगी तो वहीं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 11202 मंगलवार को नागपुर की ओर प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन परिचालन के बाद छिंदवाडा वासियों के लिए जबलपुर व नागपुर तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा।
ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल
नागपुर से शहडोल की ओर आने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 11201 साप्ताहिक सुबह 11:45 पर नागपुर से रवाना होगी, जो की रात में 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी।
शहडोल से मंगलवार को सुबह 5:00 बजे शहड़ोल-नागपुर ट्रेन प्रारंभ होगी, और शहडोल नागपुर एक्सप्रेस 11202 बनकर शाम को 6:30 बजे नागपुर पहुंचाएगी।
यह ट्रेन शहडोल वाया कटनी साउथ वाया जबलपुर वाया नागपुर जाएगी।इस दौरान यह ट्रेन शहडोल से चलकर उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और सौंसर में रुकेगी और वहां से सीधे नागपुर पहुंच जाएगी।
एमपी रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।सिवनी-नैनपुर-जबलपुर होकर शहडोल-नागपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है, हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन परिचालित की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के अप व डाउनकी समय सारणी भी जारी की है।
Comments (0)