Kedar Kashyap :पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भाजयुमो के रोजगार कार्यालयों का घेराव को लेकर कहा कि सरकार ने अलग आंकड़े बताकर युवाओं को गुमराह किया है. लाखों लोगों को रोजगार नहीं देने और छलने का काम किया है. इसके विरोध में रोजगार कार्यालयों की तालाबंदी की जाएगी, जिसमें रायपुर के बड़े नेता शामिल होंगे.मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की सरकार से मांग करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि सभी लोगों को ‘द केरला स्टोरी’ देखनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों का अहित कर रही है. तेंदूपत्ता सहायक केंद्रों में चौपाल लगाया जाएगा. उन सभी क्षेत्रों में फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिला स्तर पर डीएफओ कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को मिली धमकी पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पूरे पिद्दे निपट चुके हैं. अब एक और हार सुनिश्चित हो रही है. अब कांग्रेसी घबराए हुए है, और अनर्गल बयान दे रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष को मारने की साजिश, बुरा बर्ताव और घर से निकलने का काम कांग्रेस पार्टी करती है. ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है
Kedar Kashyap :भाजपा के तेंदूपत्ता आंदोलन करने पर कहा कि 13 से 15 लाख संग्राहक को सुविधाएं दी जाती थी. जूते, साड़ियां, बच्चों के अध्ययन के लिए प्रोत्साहन राशि, बीमा राशि और बोनस दिया जाता था, लेकिन यह सब अब बंद हो चुका है. सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ धोखा किया है. पहले लगभग 17 लाख तेंदूपत्ता खरीदी करते थे. सरकार अब केवल 10 से 11 लाख मानक बोरा की तेंदूपत्ता खरीदी की है.
CM Bhupesh Baghel : Karnataka में CM Bhupesh Baghel की हुंकार, कहा- देश का मूड बदल रहा है..कांग्रेस जो कहती है, वह करती हैhttps://ind24.tv/cm-bhupesh-baghel/
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को लेकर कहा केदार कश्यप ने कहा कि जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, तब उनकी फोटो गायब कर दी गई थी. अगली बार आपको भी गायब कर दिया जाएगा. यह कांग्रेस की रणनीति है. कांग्रेस किसी भी नेता को उभरने नहीं देती है...
Comments (0)