लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP को बड़ी सौगात देने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी करीब 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना भी शुरू करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी डिजिटल तरीके से सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जलापूर्ति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे या राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
साइबर तहसील परियोजना की शुरुआत भी करेंगे
पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना की शुरुआत भी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं की आधारिशला रखेंगे। वहीं उज्जैन शहर में भारतीय पंचांग या समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे।
हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे
बता दें कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहेंगे मौजूद। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के साथ 500 प्रमुख स्थानों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री देश को कोयला क्षेत्र की 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करेंगे। इनमें जयंत ओसीपी सीएचपी साइलो, एनसीएल सिंगरौली; और दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो शामिल है। मध्य प्रदेश में बिजली क्षेत्र को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिलों में स्थित छह सबस्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इन सबस्टेशनों से प्रदेश के ग्यारह जिलों भोपाल, पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, हरदा और सीहोर के लोगों को लाभ मिलेगा। इन सबस्टेशनों से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ होगा।
Comments (0)