MP Assembly - मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि, बजट सत्र तय अवधि से 6 दिन पहले ही समाप्त हो गया है। (MP Assembly) वहीं आज यानी मंगलवार को सदन में बजट भी पारित हो गया।
अध्यक्ष के खिलाफ के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की
विपक्ष ने इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की। वहीं लंच ब्रेक से पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए 27 मार्च की तारीख दी थी, जिस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई।
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा स्पीकर से सहमत नहीं दिखे
वहीं सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा स्पीकर से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास आ ही नहीं सकता। मैं (नरोत्तम मित्रा ) भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रस्ताव कर रहा हूं कि, इस अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकृत किया जाए।
संकल्प नियमों के विपरीत हो, तो उस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी कहा कि, संकल्प नियमों के विपरीत हो, तो उस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती। पहले दिन और अंतिम दिन चर्चा नहीं हो सकती। ऐसे में स्पीकर ने बीजेपी के प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से हां/न कराई। बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। बजट भी पारित हुआ।
कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर किया
वहीं जब सदन में विधेयक पारित हो रहे थे तो कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर किया। आपको बता दें कि, इससे पहले महू की घटना को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन का वॉकआउट किया था। वहीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल स्थगित होने से पहले संसदीय मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष, सभी विधायकों, विधानसभा में गए सभी कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और मीडिया का आभार जताया।
तानाशाही तरीके से सदन समाप्त करने का षड्यंत्र रचा है
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, मैंने कहा कि संकल्प है, लेकिन मानने से इनकार कर दिया। तानाशाही तरीके से सदन समाप्त करने का षड्यंत्र रचा है। पूर्वमंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि, 3 मार्च को प्रमुख सचिव को लिखा- मध्यप्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियम के तहत अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए संकल्प की सूचना दी है। बीजेपी बोल रही है कि. संकल्प नहीं है, यह संकल्प ही है।
ये भी पढ़ें - MP News: सीएम ने किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणा, बढ़ाई जाएगी कर्ज वसूली की तारीख
Comments (0)