एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी जा रही है इंडिया गठबंधन आ रही है। उन्होंने आगे भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, 40 छोटी पार्टियों से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी 400 का सपना देख रही है, जो पूरे नहीं होंगे।
कम मतदान से बीजेपी की नींद उड़ी
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता उमंग सिंघार ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, 19 राज्यों में संपन्न हुए लोकसभा के चुनाव में 10 से 15% तक मतदान कम हुआ है, जिससे कि, भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, जनता मोदी जी के जुमलों से परेशान हो चुकी है, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार की बात हो या 15-15 लाख हर व्यक्ति के खाते में जमा किए जाने की बात हो, यह सब जुमले ही साबित हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश में बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई चरम पर है।
बीजेपी में घमासान मचा हुआ है
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि, कांग्रेस से ज्यादा अब भारतीय जनता पार्टी में घमासान मचा हुआ है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में आ रही है और बीजेपी जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां हम बीजेपी से 29 सीटों पर बराबर की टक्कर देने की स्थिति में हैं।
Comments (0)