सागर - एमपी में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं। राज्य के दोनों ही प्रमुख दल राज्य में अपनी ताकत आजमा रही हैं। इसी कड़ी में आज यानी की गुरुवार को सागर जिले के बिना में पीसीसी चीफ कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने एक सभा को संबोधित करने के पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, इस दौरान कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष कसते हुए जमकर निशाना साधा।
राज्य बेरोजगारी में नबंर वन है, अत्याचार में भी नबंर वन हैं
सागर के बीना में पीसीसी चीफ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सागर जिला पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी के अत्याचार के लिए मशहूर हैं। उन्होंने आगे शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमारा राज्य बेरोजगारी में नबंर वन है, अत्याचार में भी नबंर वन हैं। कमलनाथ यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि, शिवराज सरकार ने क्या दिया, महंगाई, बेरोजगारी, घर-घर में शराब, भ्रष्टाचार ही दिया हैं।
अस्पताल, भ्रष्टाचार में डूब गया
पीसीसी चीफ ने कोविड अस्पताल को निशाना बनाते हुए कहा कि, अस्पताल को बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, इसके बाद भी कितने मरीजों का इस अस्पताल में इलाज हुआ हैं। उन्होंने पूछते हुए कहा कि, कहा चला गया है, यह अस्पताल, भ्रष्टाचार में डूब गया।
बीना को जिला बनाने की बात पर कमलनाथ ने ये कहा...
बीना को जिला बनाने की बात पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज सिंह खुद 3 बार घोषणा कर चुके है, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है। मैं इस पर कोई घोषणा नहीं करता, बस इतना कहता हूं कि, मैं आप सभी को निराश नहीं होने दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि, रिफाइनरी और एनटीपीसी कांग्रेस ही लेकर आई है, लेकिन स्थानीय लोगों को अभी भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम स्थानीय लोगों को सबसे पहले रोजगार देंगे।
ये भी पढ़ें - MP Congress: गाँधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस, गाँधी चौपाल के बाद लगेगी ई गाँधी चोपाल
Comments (0)