उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी तूफान की वजह से सप्तऋषियों की मूर्तियां की टूटने की वजह से बीजेपी कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं। कांग्रेस ने मंदिर परिसर में टूटी मूर्तियों का जिम्मेदार शिवराज सरकार को ठहराया है। इसे लेकर एमपी सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस के ऊपर पलटवार किया है और कहा चोरों को सब चोर ही नजर आते हैं।
जीवन भर भ्रष्टाचार किया
टूटी मूर्तियों की वजह से कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिस पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कहा चोरों को सब चोर ही नजर आते हैं। उन्होंने जीवन भर भ्रष्टाचार किया है, इसलिए यही दिखता है। इसके अलावा कहा कि यह पूरा प्रदेश जानता है कि वो जो कहते हैं वह इस जन्म में पूरा करके दिखा ही नहीं सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि यदि प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था।
प्राकृतिक आपदा
महाकाल लोक परिसर में सप्तऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने पर उषा ठाकुर ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, इसमें कोई घटना या दुर्घटना हो जाना स्वाभाविक है और धीरे-धीरे महाकाल लोक परिसर की उन मूर्तियों को हम पत्थर और संगमरमर की मूर्तियों में परिवर्तित कर रहे हैं।
Comments (0)