MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी होगी।
पिछले 24 घंटे में एमपी का मौसम (MP Weather)
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों से राज्य के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। तापमान भोपाल, सागर, शहडोल और ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों के जिलों में सामान्य रहा। राजगढ़, खुजराहो और दमोह में सबसे अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
20 अप्रैल तक लू से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे तापमान में गिरावट होगी और बारिश के आसार बनेंगे। इस सिस्टम की वजह से 20 अप्रैल तक लू नहीं चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम बदलेगा और बादल छाएंगे। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है।
Read More: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को कर्नाटक चुनाव में दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Comments (0)