छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा की जा हत्या पर BJP नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। चंद्राकर ने कहा कि, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है और कांग्रेस सिर्फ ताली बजा रही है। यह गैर जिम्मेदाना हरकत है । उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस द्वारा नियोजित हत्या है, कांग्रेस का हाथ नक्सलियों के साथ है।
सीएम बघेल किसी भी राष्ट्रीय एजेंसी पर भरोसा नहीं करते - BJP नेता
बीजेपी नेता की हत्या पर सीएम बघेल के राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने जमकर पलटवार करते हुए कहा कि, सीएम बघेल किसी भी राष्ट्रीय एजेंसी पर भरोसा नहीं करते। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या को नियोजित बताया है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का आतंक बढ़ रहा है। हर तरह के प्रदर्शन किए जा रहे है। यह सफल नहीं होंगे।
कांग्रेस सिकुड़ रही है, गर्त में जाएगी
वहीं प्रदेश के राज्यपाल बदले जाने पर मंत्री मोहन मरकाम के बयान पर बीजेपी नेता चंद्राकर ने सवाल करते हुए कहा है कि, मोहन मरकाम क्या किसी तथाकथित दल के अध्यक्ष है, या जातिवादी समाज के अध्यक्ष है। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस सिकुड़ रही है, गर्त में जाएगी। आदिवासी समाज की मुख्य धारा से वंचितकर शोषित कर रहे हैं। उनको बराबरी का हक दिलाना होगा।
भूपेश बघेल तो हैं ही कांग्रेस को डुबाने के लिए
वहीं कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के प्रदेश दौरे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, घिसे पीटे-लूटे पीटे नेता यहां आते रहते हैं। उनको अपने राज्य में कोई नहीं पहचानता। वे यहां मुख्य रूप से स्वागत कराने आते हैं। उन्होंने कहा कि, यहां मोहन मरकाम कांग्रेस को डुबाने के लिए काफी है। नहीं तो भूपेश बघेल तो हैं ही कांग्रेस को डुबाने के लिए।
ये भी पढ़ें - Jitan Ram Manjhi : बिहार में यात्रा ही यात्रा, सीएम नीतीश के बाद मांझी ने भी निकाली ‘गरीब संपर्क यात्रा’
Comments (0)