देश में एक बार फिर कोविड ने रुख कर लिया है। हर दिन तेजी से केसों में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटो में कोरोना से लगभग 27 लोगों की मौत हुई है, तो वही 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमीत हुए है। जिस वजह से इससे होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो मप्र में भी लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है (MP Corona Updates)।
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस (MP Corona Updates)
मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते में करीब 40 केस सामने आए है। तो वहीं दो दिन में यह केस 50 के पार हो गए है। अगर रविवार की बात करे तो प्रदेश भर में लगभग 502 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें करीब 46 लोग संक्रमित पाए गए है। कोरोना मामले की सबसे ज्यादा बात की जाए तो सबसे ज्यादा मामलें जबलपुर से सामने आए है। भोपाल से 15 और इंदौर से दो मामले सामने आए है।
हांलाकि अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और सिर्फ दो लोगों को ही आक्सीजन की जरुरत पड़ी है।
IND Analysis: विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरु, एमपी का किंगमेकर मालवा निमाड़ ?
Comments (0)