Rambai - अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में छाई रहनी वाली और बेबाकी से बयान देने वाली बीएमपी विधायक रामबाई ( Rambai ) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई है। इस बार उन्होंने अपने तरकस से तीर निकालकर सीधे बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर छोड़ा हैं।
ग्वालियर-चंबल में दूसरे दलों के नेता बीएसपी से जुड़ने लगे हैं
विधान सभा चुनाव आते ही MP में राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई है। BSP ने अपने पुराने गढ़ ग्वालियर-चंबल में तैयारी शुरू कर दी है। ग्वालियर-चंबल में दूसरे दलों के नेता बीएसपी से जुड़ने लगे हैं। ग्वालियर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें बीएसपी विधायक शामिल हुईं। बीएसपी विधायक रामबाई हर वक्त कुछ ऐसा बयान दे जाती हैं जिससे वो चर्चाओं में रहती हैं।
काहे के सिंधिया। सिंधिया की यहां कोई जड़े गड़ी है - Rambai
इस बार फिर से रामबाई ने कुछ ऐसा बोला है जिससे राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। रामबाई के निशाने पर इस बार हैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर रामबाई ने निशाना साधा हैं। वो, ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर को लेकर कहती हैं कि, काहे के सिंधिया। सिंधिया की यहां कोई जड़े गड़ी है। जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है। यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो चुका है।
ये भी पढ़ें - देवों के देव महादेव’ फेम Mohit Raina के घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
Comments (0)