CG NEWS : रायपुर। आज पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हेें याद करते हुए नमन किया है। बता दें, लोकप्रिय नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से अपनी बात रखते थे, इसलिए वे बस्तर टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे।
भूपेश बघेल ने कही यह बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज जनप्रिय नेता, ‘बस्तर टाइगर’ शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हुए उनका पावन स्मरण करते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में महेन्द्र कर्मा जी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया।" उन्होंने कहा कि, "वे सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और भावुक इंसान भी थे। कर्मा जी आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से अपनी बात रखते थे। उनके जैसे निःस्वार्थ व्यक्ति और पारदर्शी मित्र का साथ मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कर्मा जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक आदिवासियों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया। झीरम घाटी नक्सल हमले में उनकी शहादत छत्तीसगढ़ भुला नहीं पाएगा।"Read More: CG NEWS : सीएम गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 73वीं किस्त की राशि का अंतरण करेंगे।
Comments (0)