निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे तरीक से सरकार चलाई है।'' उन्होंने कहा कि उनकी बनाई योजना का दूसरे राज्यों ने भी अनुसरण किया है। जिसमें कई कांग्रेस राज्य भी शामिल हैं।
‘हम हमेशा जनता के बीच रहते हैं’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कैलाश विजवर्गीय ने कहा, ''वह दर्शन शास्त्र के विद्यार्थी थे, इसलिए उनके सोचने का तरीका जनता के प्रति रहता है।'' बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा। चुनाव अभियान लिए कम समय मिलने के सवाल पर कहा कि हम हमेशा जनता के बीच रहते हैं। चुनाव के लिए कम समय जैसी बात नहीं है। चुनाव आयोग कल मतदान करा दे तब भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी।'जनहित के कामों के लिए क्या मुहूर्त देखना?’
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''कांग्रेस अपनी सूची घोषित करने के लिए श्राद्ध पक्ष गुजरने का इंतजार कर रही है। जनहित के कामों के लिए क्या मुहूर्त देखना? बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।'' उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी का प्रदेश में आना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी का प्रभाव नहीं बचा है। पिछले चुनाव में उन्होंने किसानों का कर्ज चुकाने का वादा किया था। बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। मध्य प्रदेश में राहुल का प्रचार के लिए आना बीजेपी के लिए फायदेमंद रहेगा।''''हमारा देश सनातन रहा और रहेगा''
सनातन को लेकर दिये गए विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, सनातन चुनावी मुद्दा नहीं है। हमारा देश सनातन रहा है और रहेगा। जो लोग ये सपना देख रहे हैं कि उसे समाप्त कर दें तो वे खुद समाप्त हो जाएंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा, ''इंदौर-1 नंबर में कार्यकर्ता ही मेरा चुनाव लड़ेंगे। मैं दूसरे विधानसभा क्षेत्रों पर भी ध्यान दूंगा।''Read More: उत्तराखंड पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज, संतों से भेंट करेंगे
a
Comments (0)