एमपी में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है(MP BARISH)भोपाल-छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। 23 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की संभावना है। (MP BARISH)इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा। हालांकि, बघेलखंड-बुंदेलखंड में अभी भी तेज गर्मी पड़ रही है। बुधवार को खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री पर पहुंच चुका है।बुधवार को सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा। नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। तेज गर्मी के चलते जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, गुना, उज्जैन और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। इनमें कहीं सुबह 7 से 12 तो कहीं 7:30 से 12:30 टाइमिंग की गई है।
भोपाल में हल्की बारिश के आसार
भोपाल में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं। 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बताया कि प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को भोपाल, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, विदिशा, खरगोन में मौसम बदला सा रहा। यहां बूंदाबांदी हुई। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
READ MORE:Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Comments (0)