खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अपना नामांकन भरा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहे।
हार से डरकर भागना कांग्रेस की आदत
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की हार के डर से भागने की आदत हो गई है, अगर आप मेरी बात नहीं मान रहे तो अमेठी वालों से पूछ लो। उन्होंने कहा कि पांच दशकों से एक परिवार का राज था। यहां हाथ के साथ साइकिल भी चलती थी। हमने हाथ को साफ किया और साइकिल पंचर की, आज उसी क्षेत्र की बहन आपके क्षेत्र में आई है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का पहला संकेत यह है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
कहा-अबकी बार, 400 पार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि खजुराहो से विपक्षी पार्टियों ने टिकट बदलकर यह दिखा दिया कि अबकी बार भाजपा 400 पार। विधानसभा चुनाव के परिणाम ने यह दिखा दिया कि मध्यप्रदेश में संगठन की क्या ताकत है? पिछले लोकसभा चुनाव में जो बूथ रह गए थे, इस बार हमें उन्हें भी जीतना है।
Comments (0)