कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के काफिले में बड़ी चूक उजागर हो गई। गहलोत अपने परिवार के साथ खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने गए थे। तभी रास्ते में गहलोत की नातिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई, तभी काफिले में मौजूद एंबुलेंस की मदद ली गई, लेकिन उसमें कोई डॉक्टर नहीं था और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर था। एंबुलेंस काफिले में खाली ही दौड़ रही थी। इस बात से राज्यपाल गहलोत भड़क गए और उन्होंने इंदौर कलेक्टर को फटकारा। इसके बाद जिला प्रशासन से लेकर सीएम हाउस तक हड़कंप मच गया। इसके बाद राज्यपाल के प्रोटोकाल अधिकारी प्रवीण सांखला को सस्पेंड कर दिया गया।
मध्यप्रदेश आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की नातिन की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस में नहीं था कोई डॉक्टर, कलेक्टर को लगाया फोन । प्रोटोकॉल अधिकारी प्रवीण साँखला निलंबित
Comments (0)