पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath )आज यानी शुक्रवार को आलिराजपुर जिले की जोबट तहसील के उदयगढ में आदिवासीयों के प्रसिद्ध त्यौहार भगौरिया हाट में भाग लेने पहूंचे। इस मौके पर उन्होंने (Kamal Nath) शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहां कि, प्रदेश में आज हमारा युवा भटक रहा है, उसे सही राह दिखाने की आवश्यकता है।
शिवराज कलाकारी करके लोगों को भ्रमित कर रहे है - Kamal Nath
कमलनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचलों से पलायन सबसे बडी समस्या है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने सीएम शिवराज सिंह को कलाकार बताते हुए तंज कसा की उन्हे ( सीएम शिवराज सिंह ) तो मुंबई चले जाना चाहिये और फिल्मों में काम करना चाहिए, वे कभी गेती उठा लेते है तो कभी ढोल बजाते है। शिवराज कलाकारी करके लोगों को भ्रमित कर रहे है।
आज पिथमपुर पिछड़ गया है
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य में हर बार सीएम लोगों को रोजगार देने की बात करते है, लेकिन रोजगार कहां है। आपने कहा की प्रदेश में उद्योग समिट तो होती है, लेकिन निवेश नहीं आता है, आपने कहा कि, पिथमपुर का उनके केंद्रीय वाणिज्य मंत्री होते हुए विकास किया गया था, लेकिन आज पिथमपुर पिछड़ गया है।
कमलनाथ ने लिया आदिवासीयों के प्रसिद्ध भगौरिया हाट में भाग
आपको बता दें कि, कमलनाथ आज आदिवासीयों के प्रसिद्ध भगौरिया हाट में भाग लेने के लिये आलिराजपुर जिले की जोबट तहसील के उदयगढ पहूंचे थे। यहां पहुंचने पर कांतिलाल भूरिया, मुकेश पटेल, विक्रांत भूरिया, महेश पटेल, विधायक हनी बघेल सहित कांग्रेसी नेताओं ने कमलनाथ का साफ बांधकर, झूलडी पहनाकर और तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कमलनाथ ने उपस्थित आदिवासी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहां कि, वे आज आदिवासीयों के बीच होली के त्यौहार की शुरूआत करने और भगौरिया त्यौहार मनाने आये है, इसलिए कोई राजनैतिक बात नहीं करेगें।
विकास यात्रा नहीं बल्कि विनाश यात्राऐं निकाली गई है
इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बांसुरी भी बजाई, इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, किसानों को आज उनके फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। राज्य में विकास यात्रा नहीं बल्कि विनाश यात्राऐं निकाली गई है। सरकारी धन का इन यात्राओं के माध्यम से दुरूपयोग किया गया है। इससे पहले कमलनाथ ने पिथमपुर में एक लघु सभा को भी संबोधित कर नगर परिषद जीत पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
ये भी पढ़ें - Jyotiraditya Scindia : ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले – ऐसा न हो कि 2023 तक कांग्रेस पार्टी ही न बचे
Comments (0)