मप्र में कांग्रेस सत्ता के संग्राम को फतेह करने नए नए तरीके से रणनीति बना रही है (MP Elections 2023)। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीजेपी से पहले विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी करने का फैसला किया है। अब कांग्रेस बीजेपी से पहले अपने प्रत्याशियो के नाम का एलान करेगी।
बीजेपी से पहले कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची ( MP Elections 2023)
मप्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में दोनों ही दल बैठकें कर रणनीति बना रहे है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर अभी से ही रणनीति बना रही है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची बीजेपी से पहले जारी करने का फैसला लिया है। माना यह जा रहा है किकांग्रेस जून माह तक लगभग 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची में 80 से 100 नामों के होने की संभावना है। कांग्रेस जून तक अपनी पहली सूची जारी कर देगी।
ये भी पढ़े: कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, ओल्ड इज गोल्ड पर कांग्रेस कर रही है काम
बीजेपी करेगी पिछली बार से अच्छा काम: राजेंद्र शुक्ला
कांग्रेस ने प्रत्याशियों को जल्द मैदान में उतारने की भले ही अलग रणनीति बनाई हो लेकिन बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि, कांग्रेस कुछ भी रणनीति बनाये कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी पिछले बार से अच्छा परफार्मेंस करेगी, बीजेपी की भी अपनी रणनीति बन रही है।
दरअसल मप्र में चुनाव से पहले राजनीतिक दल सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए हर एक तरीका अपना रहे हैं। और कांग्रेस की रणनीति भी ऐसे ही नए प्रयोगों का ही उदाहरण है, देखना होगा कि कांग्रेस की यह रणनीति कितनी कारगार साबित होगी।
Written By: Aamir Toshib
Comments (0)