राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को इस साल एक लाख से ज्यादा यात्रियों की सौगात मिली। जुलाई माह में यात्रियों की संख्या 1 लाख से ऊपर रही। तीसरी माह भी 1 लाख यात्री क्लब में राजा भोज एयरपोर्ट शामिल है। अच्छी सुविधा, अच्छी सर्विस को लेकर राजा भोज एयरपोर्ट ने अभी तक इस क्लब में अपनी जगह बनाई रखी है।
यात्रियों के आवागमन में इजाफा हुआ
मुंबई, दिल्ली, आगरा, बेंगलुरु गोवा ,हैदराबाद ,अहमदाबाद , आगरा , रायपुर, उदयपुर ,जयपुर के लिए उड़ानों के बाद यात्रियों के आवागमन में इजाफा हुआ है। इससे इन एयरपोर्ट पर यात्रियों की खातिर विभिन्न तरह की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट मिलता है। संसाधन जुटाने में आसानी रहती है।अभी ये सुविधाएं उपलब्ध
राजा भोज एयरपोर्ट पर वर्तमान में एग्जीक्यूटिव बिजनेस लाउंज, शराब की दुकान, बाडी स्पा, रेस्त्रां, फुड स्टाल, बेबी फीडिंग रूम, हस्तशिल्प काउंटर, उपहार गैलरी एवं निश्शुल्क वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछले साल तक यहां 3 एयरोब्रिज थे। एयरपोर्ट अथारिटी ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में चौथे एयरोब्रिज का निर्माण किया है। इसके निर्माण पर अथॉरिटी ने 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके निर्माण से बड़े विमानों से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो गई है। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ना एयरपोर्ट अथारिटी के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।Read More: कमलनाथ के नाम पर ठगी मामले में पकड़ा गया मुख्य मास्टरमाइंड तनिश छाजेड़
Comments (0)