आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्द ही पूरे प्रदेश में यह सुविधा देने वाले हैं "हम बहुत जल्द ही पूरे प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाले हैं, जिसके माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा" यह बात आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है।
752 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 752 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं, इस अवसर पर जावद विधायक एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की है।
नीमच से ऐसा प्रेम है कि आप जो मांगेंगे, उसे मना नहीं कर सकते: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि, औषधीय फसलों के मामले में नीमच, एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू की जाएगी। सीएम बोले- नीमच की धरती पराक्रम और पुरुषार्थ के लिए जानी जाती है, नीमच से ऐसा प्रेम है कि आप जो मांगेंगे, उसे मना नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री बोले- हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के पहिए को आगे बढ़ा रही है, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि अगर भारत का विकास करना है, तो हमें गांव का विकास करना होगा। इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। नीमच पुरुषार्थ और पराक्रम की धरती है। मालवा क्षेत्र में नीमच का स्थान सर्वोपरि है। मैं यहां की जनता को प्रणाम करता हूं"
Comments (0)