मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ में भाषा को लेकर विवाद हो गया। 18 सालों का हिसाब मांगने पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जुबानी हमला बोला है। सीएम ने मनासा में कहा कि आजकल कमलनाथ मुझसे सवाल पूछ रहे हैं 18 सालों का हिसाब दो। ये कमलनाथ जब तेरी पार्टी सरकार थी तो गड्ढों में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढों में गड्ढा है, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती थी। सड़कों का अता पता नहीं था। दादा मुझसे बात कर रहा है। दरअसल, सीएम शिवराज नीमच के मनासा में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान दिया।
18 सालों का हिसाब मांगने पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जुबानी हमला बोला है। सीएम ने मनासा में कहा कि आजकल कमलनाथ मुझसे सवाल पूछ रहे हैं 18 सालों का हिसाब दो।
Comments (0)