छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच पिछले एक दो दिन से फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। मनेंद्रगढ़ जिले में आकाशीय बिजली( lightning ) गिरने की दो अलग-अलग घटना में 3 की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ में रहने वाले शिवचरण अपने बेटे अजीत और भांजे संतोष के साथ घर से कहीं बाहर गया हुआ था। इसी दौरान मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा और भांजा घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं एक और घटना में बारिश से बचने के लिए चरचा थाना क्षेत्र के भारहीडीह निवासी सियोम टोप्पो और आशीष टोप्पो पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए करें ये उपाय
बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिडकियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए। इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए।
चूंकि वृक्ष बिजली (lightning ) को आकर्षित करते हैं। अत बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें समूह में खड़े होने के बजाय अलग- अलग हो जाएं। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं ।
Comments (0)