CG NEWS : रायपुर। नागपुर से रायपुर के रास्ते बिलासपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब तक वंदेभारत का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। इन स्टेशनों पर ठहराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाती थी। बता दें कि इसके लिए राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव से पत्र लिखकर मांग की थी। जिसमें उन्होंने डोंगरगढ़ में भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की मांग की थी। रेलवे ने डोंगरगढ़ में इस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद करीब सालभर पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने डोंगरगढ़ सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत का ठहराव तय कर दिया हैं। आज से यह ट्रेन एक मिनट के लिए स्टेशन पर ठहरेगी।
Comments (0)