कांग्रेस की तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज रविवार को समापन होगा। यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। अधिवेशन का समापन पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के भाषण के साथ होगा। आज खड़गे, कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभा में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद रायपुर के जोरा मेला मैदान में, दोपहर 3 बजे जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
अधिवेशन में आज पास होंगे तीन प्रस्ताव (Mallikarjun Kharge)
रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। कांग्रेस कृषि भूमि और उत्पादकों, सामाजिक न्याय और युवाओं के बारे में विचार प्रस्तुत करेगी। इस पर प्रतिनिधियों से करीब तीन घंटे तक चर्चा होगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सदस्यों को संबोधित करेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अंतिम संबोधन देंगे।
LIVE: Day 3 of the Congress' 85th Plenary session in Nava Raipur, Chhattisgarh. #CongressSankalp2024 https://t.co/R1ZvB4YVZZ
— Congress (@INCIndia) February 26, 2023
कांग्रेस की चुनावी सभा का आगाज करेंगे राहुल-सोनिया
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी आठ महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। रायपुर कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा मैदान में होने वाली इस रैली में प्रदेश भर से करीब दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी टिप्पणी करेंगे।
सोनिया गांधी ने कहा – कांग्रेस केवल पार्टी नहीं है, बल्कि इस देश का जीता जागता लोकतंत्र है
Comments (0)