CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नशीले दवाइयों और सिरप का कारोबार करने वाले एक गिरोह पर बस्तर पुलिस ने कार्यवाही की है इस कारोबारिय के खेल में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस की माने तो अनीश जैन एवं निक्की जैन का गिरोह शहर में अवैध नषीले सीरप के कारोबार में लगा हुआ था पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए कीमत की नशीली सिरप जप्त की है पिछले कुछ महीनों से यह गिरोह शहर में युवाओं को नसीली दवाइयों और सिरप बेचकर कमाई करने में लगा हुआ था पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए
शहर के मध्य स्केटिंग ग्राउण्ड के पीछे घेराबंदी कर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा सीएसपी विकास कुमार ने बताया मामले में आरोपी अनिश जैन, फिरोज खान, सामयक नाहटा, जयेश हकानी एवं विकास यादव को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप एवं अन्य दवाइयां जप्त की गई है आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ग) एन.डी पी.एस. एक्ट की धारा 21(ग) के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल इस मामले में आरोपी मुकेश धु्रव उर्फ मूसा, विकास कश्यप उर्फ गुरूजी और निक्की जैन फरार है, जिनकी पुलिस पता तलाश कर रही है, बताया जा रहा है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद नशीली दवाइयां के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
MP/CG
Comments (0)