बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, मणिपुर मुद्दे पर संसद में कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की लॉन्चिंग एक बार फिर असफल हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही दावा किया कि, जल्द ही मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी। वहीं आगे मणिपुर मुद्दे पर तोमर ने कहा कि, संसद में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर सभी तथ्य सामने रखे हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार गंभीर है और वहां के प्रभावित नागरिकों को हर मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि, मणिपुर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और बहुत जल्द ही वहां शांति बहाल होगी।
बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, मणिपुर मुद्दे पर संसद में कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की लॉन्चिंग एक बार फिर असफल हो गई है।
Comments (0)