Indore airport: देश में सफाई की राजधानी कहलाने वाले मध्य प्रदेश के क्लीन शहर इंदौर के एयरपोर्ट (Indore airport ) की रैकिंग सफाई के मामले में गिर गई है। अब देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सफाई के मामले में नंबर- 2 पर आ गया है। वहीं अगर एशिया की बात करें तो ये उस लिस्ट से टॉप 40 से भी बाहर हो गया है। ये आंकड़े एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के की एक सर्वे रिपोर्ट में जारी किए गए हैं।
इस सर्वे में 33 बिंदुओं में से 5 बिंदुओं पर इंदौर को कम अंक मिले हैं। इसमें से 2 सफाई से जुड़े हैं। इसीलिए इंदौर एयरपोर्ट देश में नंबर 2 पर आ गया है। इंदौर से पहले इसमें वाराणसी है। एशिया की बात करें तो इंदौर को 8 स्थानों का नुकसान हुआ है। पहले पिछले साल लगातार 2 तिमाही 4.94 और 4.96 अंक प्राप्त 36वें स्थान पर जमा इंदौर हवाई अड्डा अब 44 वें स्थान पर आ गया है।
टॉप 10 क्लीन हवाई अड्डे
- वाराणसी
- इंदौर
- चेन्नई
- भुवनेश्वर
- गोवा
- अमृतसर
- त्रिची
- रायपुर
- पुणे
- कोलकाता
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) के सर्वे में इंदौर को 5 बिंदुओं में कम अकं मिले। जिसमें से 2 स्वच्छता से जुड़े हैं। वहीं 5 कम अंक वाले बिंदू कुछ इस प्रकार हैं।
- उड़ान जानकारी की उपलब्धता
- वाशरूम की स्वच्छता
- ओवरआल स्वच्छता
- चेकइन पर प्रतीक्षा समय
- एयरपोर्ट पर कुल मिलाकर संतुष्टि
ये भी पढ़े- Bastar: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन सिंह में छिड़ी ट्वविटर वार
Comments (0)