विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चिंतन के लिए एकांतवास में उत्तराखंड गए सीएम शिवराज आज मध्यप्रदेश वापस लौटेंगे। वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली भोपाल की उत्तर विधानसभा से मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद सीएम शिवराज की ये पहली जनसभा होगी। आचार संहिता लगते ही सीएम उत्तराखंड रवाना हो गए थे।
इस सीट पर शुरू से कांग्रेस का दबदबा रहा है
बता दें कि आज शाम 5 बजे भोपाल के उत्तर विधानसभा टीला जमालपुरा में मुख्यमंत्री शिवराज जनसभा को संबोधित करने वाले है। इस सीट पर शुरू से कांग्रेस का दबदबा रहा है। बीजेपी को 1993 में सिर्फ एक बार यहां से जीत नसीब हुई थी।उत्तर सीट से बीजेपी ने भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 1998 से आरिफ अकील यहां से लगातार विधायक चुने जा रहे है।
आचार संहिता लगते ही उत्तराखंड रवाना हो गए थे मुख्यमंत्री
आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री की पहली जनसभा आज। आज हरिद्वार और ऋषिकेश से लौटेंगे सीएम शिवराज। आचार संहिता लगते ही उत्तराखंड रवाना हो गए थे मुख्यमंत्री। वैसे तो राजधानी भोपाल में आने वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा रहता है, लेकिन भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस के गढ़ में तब्दील हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस 1998 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रही है। यही वजह है कि बीजेपी ने भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की पहली ही सूची में उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था। भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, बीजेपी ने यहां से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
Read More: CM शिवराज पर पोस्ट से भड़की भाजपा, बेटे कार्तिकेय ने कहा- मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात कर रहे, कांग्रेसी कितना गिरेंगे
Comments (0)