MP News: मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति से पहले काफी राजनीतिक विवाद हुआ था। भाजपा और पार्टी के नेता शराब नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी अपनी बात राखी थी। हालांकि, जब सरकार ने नई शराब नीति पेश की, तो माहौल बदल गया। प्रदेश में आज से नई शराब नीति लागू हो जाएगी। शराब अहातों को अब प्रतिबंधित कर दिया गया है और शराब की दुकानों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
आज से बंद होंगे शराब अहाते (MP News)
मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति में फैसला लिया था कि राज्य के अंदर 1 अप्रैल के बाद से कोई अहाते नहीं खुलेंगे। इसके लिए सरकार पूरी तरह सख्त है और आज से ये नियम राज्य में लागू हो जाएगा। नियम लागू होने के बाद न केवल अहाते बंद होंगे बल्कि प्रदेश में नए रेट से शराब की जल्द ही बिक्री की जाएगी और अब शराब की दुकानों पर बैठकर शराब पीने की अनुमति भी नहीं होगी।
100 मीटर तक नहीं होगी कोई दुकान
सरकार ने नई शराब नीति बनाने के बाद एलान किया था कि आने वाले 1अप्रैल से प्रदेश (MP News) में नई शराब नीति लागू की जाएगाी। जिसके तहत आज से ये नियम प्रभावी हो जाएंगे। आज से धार्मिक संस्थानों या शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर के पास तक शराब की कोई दुकान नहीं रहेगी। पहले यह सीमा 50 मीटर तक थी जिसे बढ़ाकर अब 100 मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाईसेंस हमेशा के लिए कैंसिल भी किया जाएगा।
क्यों लागू हुई नई शराब नीति ?
एमपी सरकार (MP News) ने राज्य में शराब के सेवन को कम करने के लिए अहातों को बंद करने का फैसला लिया था। उम्मीद की जा रही है कि इसके बंद होने के बाद शराब पीने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी। लोगों को अक्सर अहातों में शराब पीते और फिर गाड़ी चलाते देखा जाता है। ऐसे में लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है।
कूनो नेशनल पार्क में 4 शावकों ने लिया जन्म, चीतों को जल्द मिलेगी भारतीय पहचान
Comments (0)