सीएम शिवराज ने कहा, लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, जनता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। क्योंकि चुनाव के माध्यम से ही वह अपनी अगली सरकार चुनेगी जो मध्यप्रदेश का भविष्य बनाएगी। इतनी बात में जरूर कहूंगा... मध्यप्रदेश शालीन प्रदेश है अपवाद छोड़कर मर्यादाओं का पालन करता रहा है। यहां राजनीतिक प्रतिद्वंता अपने स्थान पर है लेकिन चुनाव में मर्यादाएं सभी राजनीतिक दलों को बनाकर रखना चाहिए, सभी को पालन करना चाहिए।
मोदी जी मध्य प्रदेश के दिल में है, जनता के दिल में है
भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे पास अद्भुत नेतृत्व प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का है, मोदी जी मध्य प्रदेश के दिल में है, जनता के दिल में है। केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के समाज के हर वर्ग की जिंदगी बदलनी है और मध्यप्रदेश में तो विकास के कामों का रिकॉर्ड है। पैसे की कोई कमी नहीं है। जो विकास और जनकल्याणकारी कामों के कारण माननीय प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व, नड्डा जी हमारे अध्यक्ष हैं सबसे बड़ी पार्टी के उनका और हमारे गृहमंत्री श्रीमान अमित शाह जी का मार्गदर्शन मिल रहा है।सवा साल के सत्यानाशी शासन को भी नहीं भूले
कार्यकर्ता कमर कस के सभी मैदान में है प्रदेश अध्यक्ष और बाकी पूरी टीम काम में लगी हुई है और एक कार्यकर्ता के नाते मेरे सहित सभी कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अब तक की सबसे बड़ी विजय भारतीय जनता पार्टी हासिल करेगी। उन्होंने भाजपा का विकास भी देखा 2003 से पहले बंटाधार राज को भी नहीं भूले और सवा साल के सत्यानाशी शासन को भी नहीं भूले। इसलिए यह चुनाव जनता ही लड़ेगी और हम शानदार विजय प्राप्त करेंगे।Read More: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की चौथी सूची, सीएम शिवराज लड़ेंगे बुधनी से चुनाव
Comments (0)