बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बालाघाट से कंकर मुंजारे को प्रत्याशी बनाया गया है, इसके पहले वे कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे और नहीं मिलने पर बसपा में शामिल हो गए थे।
सीधी - पूजन राम साकेत
शहडोल - धनीराम कोल
जबलपुर - राकेश चौधरी
मंडला - इंदिर सिंह उईके
बालाघाट - कंकर मुंजारे
छिंदवाड़ा - उमाकांत वन्देवार
Comments (0)