रायपुर - राजधानी तेलीबांधा पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी मामला का नया खुलसा किया है जहां DV प्रोजेक्ट के द्वारा तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। पीड़ित CFO में काम करता था कंपनी के मालिक के नाम से फेक कॉल के बाद ठगी हुई। इसके पहले 29 लाख और दूसरे बार में 25 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया था। जिसके बाद रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा ठगी मामला का टेक्निकल एनालिसिस कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
जानकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान 2 आरोपी कुशी नगर उत्तरप्रदेश निवासी बताया गया। और 2 आरोपी नोयडा से गिरफ्तार हुए हैं। जिसके बाद 2 अन्य
आरोपी मुंबई पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस के द्वारा आरोपी कि तलाशी की दौरान
आरोपियों के पास से 4 नग मोबाइल 4 नग सिमकार्ड जब्त किए है रिकवर ठगी के
4.5 लाख रुपये जब्त हुए है यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना का है
Comments (0)