CG NEWS : गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के साथ कोरबा के पसान और गौरेला पेंड्रा मरवाही में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके से कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। साथ ही लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। कोरबा का पसान भूकंप का केंद्र माना जा रहा है। सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह अचानक धरती हिलने से लोगों को पहले तो समझ नहीं आया लेकिन फिर वे घरों से बाहर निकल गए। अचानक जमीन हिलने से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। भूकंप के चलते इलाके के कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई है। इससे पहले महीने भर में ही सरगुजा संभाग में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दो बार कोरिया में और एक बार सूरजपुर जिले में भूकंप के झटके से धरती हिली थी। सूरजपुर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.7 मापी गई थी।
Read More: CG NEWS :चुनाव से पहले 'दल बदल' का सिलसिला जारी, बीजेपी में शामिल हुए विधायक धर्मजीत सिंह
Comments (0)