एमपी में बाघों की मौत का सिलसिला अभी नहीं थम रहा, आए दिन यहां टाइगर डेथ के मामले सामने आ रहे हैं। अब फिर बाघों के गढ़ बांधवगढ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है, यहां एक बाघ का शव मिला है।
आपसी संघर्ष बताया जा रहा कारण
गुरुवार को बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र में बाघ की मौत हो गई, जानकारी लगते ही टाइगर रिजर्व की टीम जांच में जुटी हुई है। बाघ के मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत दूसरे बाघ से हुए संघर्ष में हुई है।
बाघ की उम्र 5 से 6 साल की बताई जा रही
इस घटना में मरने वाले बाघ की उम्र 5 से 6 साल की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद उच्च अधिकारी और चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल की जांच की गई और इसके बाद बाघ के शव का परीक्षण किया जाने लगा।
वर्ष 2024 में अब तक कुल 5 बाघों की हो चुकी है मौत
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या कम हो रही है, यह चिंता का विषय बना हुआ है।, घुनघुटी वन परिक्षेत्र में दो से तीन दिन पहले भी एक बाघ मृत अवस्था में मिला था। वर्ष 2024 में अब तक कुल 5 बाघों की मौत हो चुकी है।
Comments (0)