छत्तीसगढ़ सरकार का इस साल की अंतिम कैबिनेट बैठक कल आयोजित होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय ले सकती है। यह बैठक 30 दिसंबर को 3:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन में होगी।
11 दिसंबर को हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
पुलिस भर्ती में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए छूट
प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में ऊंचाई और सीना के मानकों में एक बार की छूट देने का निर्णय लिया। यह छूट सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर की भर्ती प्रक्रिया 2024 में लागू होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन और पेंशन में संशोधन
इस संशोधन विधेयक, 2024 के प्रारूप को मंजूरी दी गई, जो विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्तों और पेंशन में संशोधन करेगा।
डेयरी उद्यमिता को प्रोत्साहन
राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने और दुग्ध संकलन तथा प्रसंस्करण में सुधार के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।
भू-राजस्व संहिता में संशोधन
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप को मंजूरी दी गई।
पंचायत राज और नगर पालिका में संशोधन
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, नगर पालिक निगम अधिनियम, नगर पालिक अधिनियम और माल एवं सेवा कर (GST) के संशोधन विधेयकों के प्रारूपों को मंजूरी दी गई।
Comments (0)