CG NEWS :
रायपुर देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है देश आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर-घर तिरंगा का अभियान चलाया जा रहा है मन में देश भक्ति की भावना दिल जगाकर तिरंगा यात्रा निकलने जा रही है इस अवसर में CRPF के 65 वीं बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया। तुलसी बाराडेरा नामक सीआरपीएफ कैंप की 65वीं बटालियन ने विशेष तिरंगे रंग की बाइक के साथ बाइक रैली निकाली। सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान अपनी बाइक को देशभक्ति के रंग में रंगकर घर-घर तिरंगा लेकर जा रहे हैं। वे अलग-अलग स्थानों से होते हुए मंदिर हसौद और लाभांडी होते हुए मरीन ड्राइव पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। रास्ते में जगह-जगह गाँव और शहर में लोग उनका स्वागत करेंगे। तिरंगा यात्रा नाम की यह बाइक रैली पिछले तीन साल से 14 अगस्त को होती आ रही है।
Read More: CG NEWS : प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के 1 साल के कार्यकाल पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान
Comments (0)