मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मिशन 2023 की तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने सभी प्रकोष्ठ और मोर्चो को जमीन पर उतार दिया है। ऐसे में कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई (NSUI) की नजर युवा वोटर्स पर है। छात्रों को एनएसयूआई कांग्रेस से जोड़ने अभियान चलाएगी। इसके लिए बाकायदा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में गेट मीटिंग की जाएगी।
युवा वोटर्स पर नज़र (NSUI)
इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होना है। राजनीतिक दल समाज और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के साथ ही युवा वोटर्स पर भी नजर गड़ाए हुए हैं। इसके लिए बकायदा एनएसयूआई ने प्लान तैयार किया है। एनएसयूआई कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेगी। कमलनाथ सरकार की योजनाएं, कांग्रेस सरकार के काम करने के तरीके, छात्र हित में लिए गए फैसले ओर भाजपा सरकार की विफलताओं को बताएगी। इतना ही नहीं कांग्रेस की ओर से बनाए जा रहे वचन पत्र के लिए भी छात्रों से राय ली जाएगी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का कहना है कि भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद और हिदुत्व के मुद्दे की हकीकत से भी छात्रों को अवगत कराएंगे।
भाजपा के साथ है युवा: भाजयुमो
एनएसयूआई युवाओं के बीच पैठ बनाने की बात कर रही है। तो वहीं भाजपा युवा मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस की इस पहल से कुछ फर्क नही पड़ेगा, युवा भाजपा के साथ है।
Written By: Aamir Toshib
CM शिवराज सिंह का कमलनाथ पर हमला, कहा – अधिकारियों को न धमकाएं
Comments (0)