MP Politics: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले के कलेक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। कलेक्टर के खुले मंच से पार्टी के पक्ष में बयान देने को लेकर उन्होंने पत्र लिखा है। आरोप है कि कलेक्टर पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में समिट में आए निवेश राशि को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रदेश रोजगार और निवेश की बात कहीं गई है।
बयान को आपत्तिजनक बताया
दरअसल पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ गोविंद सिंह ने सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर ने खुले मंच से पार्टी के पक्ष में बयान दिया था। बयान को गोविंद सिंह ने अत्यंत आपत्तिजनक बताया है। जिसके बाद मुख्य सचिव से लिखित रूप में शिकायत की गई और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि संजय कुमार मिश्रा ने कहा था कि प्रधानमंत्री कहते है कि आजादी का अमृत काल चल रहा है और शताब्दी 25 साल बाद मनाई जाएगी। यानी अगले 25 साल तक आपको इसी मेहनत से इस सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकाने या भरमाने में आने की जरूरत नहीं है। हम ऐसे ही लोगों को सपोर्ट करने की जरूरत है।
यूपी के समिट में 32 लाख करोड़ का निवेश आया
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र में लिखा कि, यूपी के समिट में 32 लाख करोड़ का निवेश आया, इसके साथ प्रदेश में भी निवेश आया समिट हुआ। लेकिन सीएम ने आज तक नहीं बताया कि एमपी में कितना इन्वेस्टमेंट आया। गोविंद सिंह ने यूपी के सीएम को योगी आदित्यनाथ ईमानदार बताते हुए कहा कि यूपी के उद्योगपतियों को सीएम पर पूरा भरोसा है, लेकिन शिवराज सिंह पर इन्वेस्टरों को भरोसा नहीं है। हाल ही में यूपी में 3 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन रखा गया है, इस आयोजन में करीब 32 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। जिससे करीब 95 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया
जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहे थे। समिट के उपरान्त आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया है और उसमें कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। इसके पहले भी सीएम द्वारा अनेक इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर करोड़ों रूपए का व्यय किया गया है, लेकिन बाद भी कोई परिणाम प्रदेश को प्राप्त नहीं हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने अनुरोध करते हुए पत्र में लिखा कि अभी हॉल ही में प्रदेश में हुई इन्वेस्टर्स समिट में कितना निवेश आया है और उससे कितने बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा इसके प्रमाणिक आंकड़े जारी करने की मांग की है।
ये भी पढ़े- Gaurishankar Bisen : गौरीशंकर बिसेन ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग करते हैं
Comments (0)