MP NEWS - एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। (MP NEWS) इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है तो। कांग्रेस भी सत्ता का स्वाद चखने के लिए एड़ी चोटी की ताकत लगा रही है।
9 मार्च को अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे
राज्य में एक बार फिर बीजेपी की वापसी कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है। हर महीने कई ना कई राष्ट्रीय नेता राज्य के दौरे पर आ रहा है। इसी क्रम में 19 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आएंगे। आपको बता दें कि, इससे पहले 24 फरवरी को भी अमित शाह सतना आए थे।
कमलनाथ को घर में घेरने के लिए BJP ने खास रणनीति बनाई है
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को घर में घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति बनाई है। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां (छिंदवाड़ा) वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसभा को संबोधित करेंगे और कमलनाथ के छिंदवाड़ा के अभेद किले को तोड़ने की कोशिश करेंगे। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यहां (छिंदवाड़ा) पहुंचे थे।
लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है
आपको बता दें कि, देश में जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी कमजोर है। वहां बीजेपी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है। छिंदवाड़ा भी उन्हीं में शामिल है, बहुत लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के परिवार का कब्जा है। बता दें कि, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए भारती जनता पार्टी ने बड़ी योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें - Politics News: कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद पर किया पलटवार कहा- ‘रोजगार पाने की कोशिश करते देखना दिलचस्प’
Comments (0)