महाशिवरात्रि (mahashivratri) के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भगवान शंकर के भजन और आरती से पूरा वातावरण गूंज उठा है। देश के कोने-कोने में यह त्योहार बड़ी ही धूम -धाम से मनाया जा रहा है। वहीं देश के दिल मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में (mahashivratri) भस्म आरती के साथ महाकाल की पूजा की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।
mahashivratri यानी आज भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह
इस वर्ष पहली बार श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिससे प्रात: 4 बजे से चलित भस्म आरती के दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे वैसे तो महाशिवरात्रि पर्व की धूम पिछले 9 दिनों से मची हुई थी, लेकिन आज भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की मंगल बेला में बाबा महाकाल अपने भक्तों को आशीष देने के लिए 2 घंटे पहले जागे।
बाबा महाकाल मंदिर के 2:30 बजे पट खोले गए
आपको बता दें कि, बाबा महाकाल मंदिर के 2:30 बजे पट खोले गए। जिसके बाद भस्म आरती की शुरूआत हुई। वहीं मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले विभिन्न प्रकार के फलों के रस से बाबा महाकाल का स्नान करवाया गया। इसके बाद षोडशोपचार पूजन के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि, महाशिवरात्रि पर सतत 44 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे। इस दौरान आज बाबा महाकाल की 4 पहर की पूजा-अर्चना की जाएगी।
अमृतसर में स्थित शिवाला बाग भाईयान मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा
मध्य प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, गुजरात के अलावा देश अन्य हिस्सों में भी श्रद्धा के साथ यह त्योहार मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में स्थित शिवाला बाग भाईयान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए कतारबद्ध होकर मंदिर परिसर में खड़े दिखे।
धरमपुर में 31 लाख रुद्राक्ष से बने 31.5 फीट लंबे शिवलिंग का अनावरण किया गया
वहीं गुजरत के धरमपुर में 31 लाख रुद्राक्ष से बने 31.5 फीट लंबे शिवलिंग का अनावरण किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। महाराष्ट्र के नागपुर में श्रद्धालुओं ने त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में पूजा की।
ये भी पढ़ें - Mahashivratri 2023: महाशिवरात्री का पावन पर्व आज, जानें कैसे करे भगवान शिव की पूजा, ये है शुभ मुहूर्त
Comments (0)