केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाना है, कांग्रेस अब बची नहीं है, उनका कार्यकर्ता निराश है, ऐसे कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जाए। शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप उनको जोड़ेंगे तो वे आपके अधिकार नहीं लेंगे, आप पार्टी में सालों से काम कर रहे हैं, वे यहां आकर कुछ नहीं लेंगे। बड़े कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़िए।
इस लोकसभा चुनाव पर दुनिया की नजर
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव पर दुनिया की नजर है, हमने पिछले दस साल में देश को सुरक्षित भी किया है अब नवनिर्माण की बारी है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते सोमवार को ग्वालियर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थानीय होटल में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ,ग्वालियर-चंबल के क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह शामिल रहे। 400 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू होते ही शाह ने जब संवाद शुरू किया तो वे मंच से उतरकर नीचे आ गए और कुर्सी डालकर आमने सामने बैठकर ही संबोधित करने लगे। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने सवाल भी किए।
बैठक में क्लस्टर में शामिल ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीटों से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं को बूथ का बारीक प्रबंधन भी समझाया।
बूथ प्रभारी, पन्ना प्रभारी से लेकर समितियों तक के कार्यकर्ताओं के लिए कहा कि अब जुटकर काम करना है और नवमतदाताओं पर सबसे ज्यादा फोकस करना है। विधानसभा चुनाव में यहां कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम करके दिखाया है, वे सब कर सकते हैं यह विधानसभा चुनाव में साबित हो गया है, इसलिए अब लोकसभा चुनाव की बारी है।
इस बार 400 पार
खजुराहो में बोले शाह- यह 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने के संकल्प का सम्मेलन है
छतरपुर के खजुराहो में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सम्मेलन 18वीं लोकसभा में 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने के संकल्प का सम्मेलन है। कांग्रेस ने हमेशा भारतीय संस्कृति का अपमान करने का काम किया है।
मोदी जी पर कोई एक पाई का आरोप नहीं लगा सकता। मैं झोली लेकर आपके पास आया हूं, पिछली बार एक सीट कम रह गई थी, इस बार पूरी 29 सीटें भाजपा की झोली में डाल दीजिए हम मध्यप्रदेश को और विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे।
आपके आने से पहले ही कांग्रेस मैदान छोड़ गई
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने डॉ.मोहन यादव ने खजुराहो सीट इंडी गठबंधन में समाजवादी पार्टी को देने के फैसले की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपके ( गृहमंत्री अमित शाह) के आने की धमक कांग्रेस को सुनाई दे गई है। आपके आने से पहले ही कांग्रेस मैदान छोड़ गई है।
Comments (0)