छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोल दिया है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नक्सकलियों ने हत्या के बाद गांव के पास उसके शव को फेंक दिया। नक्सीलियों नक्सली संगठन ने शव के साथ में एक पर्चा भी छोड़ा।
मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक ग्रामीणों का नाम सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से अगवा कर कुछ दूर ले जाकर उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस नोट भी जारी किया है।
मौके से नक्सली पर्चा भी बरामद
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मौके से नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें दोनों ग्रामीणो पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है। इसके अलावा इसी गांव के रहने वाले पड़मा (पंगाल ड़ेंगाल) और देवे पर भी नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है और इस काम को छोड़कर साधारण जिंदगी जीने की चेतावनी दी है।
Comments (0)