रायपुर - Demonstration of women of Bihan राजधानी रायपुर जिले की बिहान समूह से जुड़ी 99 हजार से अधिक महिलाओं ने आज रविवार को अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। नया रायपुर के तूता के धरना स्थल से रैली निकाल कर रायपुर सीएम हॉउस को घेरने निकली महिलाए को पुलिस ने आधे रस्ते में बेरीगेट लगाकर रोक दिया गया है बताया जा रहा की प्रदेश से 32 जिला के महिलाए धरना में शामिल हुए है बिहान समूह की महिलाओं का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन वेतन वृद्धि और प्रति माह वेतन, नियुक्ति पत्र, यात्रा भत्ता, समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण तथा रेडी टू ईट काम उनसे छीने जाने को लेकर महिलाए नाराज है रेडी टू ईट काम को वापस देने की मांग को लेकर महिलाए बिहान समूह एक दिवसीय हड़ताल में है पूरे प्रदेश भर में जिला स्तर में प्रदर्शन कर घेराव कर रहे है प्रदेश के 99 हजार महिलाए बिहान समूह से जुड़ी है
Read More: NEWS CG : जांजगीर में चुनावी शंखनाद किया आज मल्लिकार्जुन खड़गे
Comments (0)