दमोह - पथरिया तहसील अंतर्गत देर रात से ही आसपास के क्षेत्रों में हुई जोरदार तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। दूसरे शहरों में जाने वाले रास्तों पर भी जलभराव से यातायात प्रभावित हो गया है। लोगो एक शहर से दूसरे शहर जाने को परेशान हो रहे है। दमोह पथरिया मुख्य मार्ग पर सुनार नदी की सड़क से करीब 30 फीट ऊपर पानी आ गया है। हटा,बर्धा नकटी मार्ग पर सुनार नदी के खैरा घाट का पुल सुनार नदी में बाढ़ के कारण जलमग्न हो गया हैं। ऐसे में खतरों से अंजान लोग और बाइक सवार बाढ़ के पानी के बीच ही सुनार नदी पुल को पार करते रहे हैं। वहीं बाढ़ के बीच पुल पार करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
पथरिया तहसील अंतर्गत देर रात से ही आसपास के क्षेत्रों में हुई जोरदार तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
Comments (0)