प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड (MANN KI BAAT)का आज प्रसारण होगा। एमपी बीजेपी ने कार्यक्रम को मेगा ईवेंट में तब्दील किया है। बीजेपी हर (MANN KI BAAT)विधानसभा में 100 जगहों पर 100 लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित करेगी। बीजेपी के सभी विधायकों, सांसदों, राज्य और केन्द्र सरकार के मंत्री अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश में 25 हजार जगह कार्यक्रम होगा।
सम्मानित किया जाएगा
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र के जिन व्यक्तियों का मन की बात में जिक्र किया है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल उन विभूतियों को सम्मानित करेंगे, जिनके कामों की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुके हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आजादी के अमृत महोत्सव और नया भारत- बदलता भारत- बढ़ता भारत पर केंद्रित मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
2014 में मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत
3 अक्टूबर 2014 को रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' की शुरुआत हुई थी। इसी का 100 वां एपिसोड आज सुबह 11:00 बजे प्रसारित किया जाएगा।
बीजेपी के बड़े नेता होंगे शामिल
सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 3 पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन नगर के भेरूगढ़ वार्ड के वीर सावरकर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा श्रीधाम (गोटेगांव) विधानसभा सालीचौका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया, वीरेंद्र कुमार खटीक छतरपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका, प्रह्लाद पटेल दमोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Comments (0)