CG NEWS : तेज हवा और आसमान में बादलों की आवाजाही की वजह से मौसम सुहाना था। वहीं एक बार फिर गर्मी का दौर दिल्ली में शुरू हो चुका है।
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है। रविवार को राजधानी रायपुर में 30 फीसदी बादल थे. दिनभर धूप-छांव का दौर चला. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिछली रात यहां न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है रात को तेज हवा और हल्की बूंदाबादी से यहां नमी बढ़कर 51 प्रतिशत तक पहुंच गई है. अनुमान है कि सोमवार को रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल रहेंगे। दोपहर शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान तिल्दा का 44.3 डिग्री दर्ज किया है इसके अलावा कोरिया 39.5 डिग्री, सूरजपुर 38.9 डिग्री, सरगुजा 39.4 डिग्री, बिलासपुर 41.6 डिग्री, रायपुर 41.2 डिग्री, दुर्ग 42.6 डिग्री, राजनांदगांव 42 डिग्री, बालोद 39.8 डिग्री, कांकेर 39 डिग्री, नारायणपुर 38.2 डिग्री, बीजापुर 40.7 डिग्री, दंतेवाड़ा 40.6 डिग्री और बस्तर का 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है।
MP/CG
Comments (0)