इंडिया गठबंधन को एमपी में बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। आपको बता दें कि, नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की अंतिम तिथि और समय 3 बजे तक निर्धारित था। वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची थी।
आपको बता दें कि, इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एकमात्र खजुराहो लोकसभा सीट मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कापी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है।
Comments (0)