छतरपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) पहुंचे। उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन कर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया।
विवाह समारोह में हुए थे शामिल
इस दौरान 125 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में उन्होंने कहा कि उनके दिल ने उनसे कहा कि बहनों को साल में एक बार काम देने से कुछ नहीं होगा। बहनें सशक्त तो प्रदेश सशक्त, प्रदेश सशक्त तो देश सशक्त… इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई। साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे तो बहन को उसकी सास घी चुपड़ी रोटी खिलाएगी।
सीएम शिवराज ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, अपन ठहरे गृहस्थ, गरीब और मध्यम वर्गीय। भगवान को प्राप्त करने का एक मार्ग संतों ने बताया वो है कर्म मार्ग, जिसकी तरफ जो काम तय है। मेहनत से काम करते चलो तो भगवान मिल जाएंगे। कर्मचारी-अधिकारी ईमानदारी से काम करें। डाक्टर बीमारी का इलाज करें। नेता हवाला, घोटाला, बेईमानी न करें। ईमानदारी से सेवा करें तो परम पिता परमात्मा मिल जाएंगे।
सीएम शिवराज के पौधरोपण के हुए पूरे दो साल, अब तक लगाए 67 लाख से भी ज्यादा पौधे
ये मंत्री रहे मौजूद
मुख्यमंत्री ने पीठाधीश्वर (Bageshwar Dham Sarkar) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए कहा कि आपका संकल्प है, कैंसर अस्पताल का। मैं इस संकल्प को प्रणाम करता हूं। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, वन मंत्री विजय शाह, फिल्म अभिनेता सुमन तलवार, गोविंद नामदेव भी मौजूद रहे।
Read More- MP Politics: सीएम शिवराज ने कमलनाथ से कहा, झूठी घोषणा ना करें, जनता को गुमराह न करें
Comments (0)